मानसा के बरेटा गांव के पास एक स्कूल बस और कार के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 12 बच्चे घायल हो गए। इसके अलावा, बस चालक और कंडक्टर के भी चोटिल होने की खबर है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
भयानक टक्कर, Brezza कार के उड़े परखच्चे
घटना की जानकारी के अनुसार, यह टक्कर स्कूल बस और एक Brezza कार के बीच आमने-सामने हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा उस समय हुआ जब बी.एम.डी. स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी और रास्ते में कार बस से टकरा गई।
स्थानीय लोगों ने बच्चों की मदद
हादसे के तुरंत बाद, मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज जारी है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। यह हादसा लोगों को सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की अहमियत समझाने का एक गंभीर संदेश देता है।
- CG Crime : गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2.40 लाख के मादक पदार्थ बरामद
- ‘2 लाख दो और सब-इंस्पेक्टर का पद लो’ ऐसा करते-करते लोगों से ऐंठे लाखों रुपए…
- वाह रे कैमूर पुलिस…स्कॉर्पियो में हेलमेट नहीं पहनने पर कटा चालान, सोच में पड़ गया मालिक, भभुआ SDPO ने कहा- गलती से कट गया होगा…
- कौन हैं स्वर्णिम बाबा… जिनके शरीर पर लदा है सोना ही सोना, महाकुंभ में खूब बटोर रहे हैं सर्खियां
- प्रभाकर के बाद पुलिस ने उसकी नक्सली पत्नी राजे कांगे को भी किया गिरफ्तार, आठ लाख का है ईनाम…