रायपुर. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से ध्वस्त हो गया है.बता दें कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को दिन भर और शनिवार तड़के तक कुल14 घंटे 8 मिनटों तक चर्चा चली जिसके बाद कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से ध्वस्त हो गया.
इस दौरान सीएम रमन सिंह ने कहा कि हम 3 बार जनता की कसौटी में खरे उतरे हैं जनता फिर जिताएगी, इस विधानसभा के आखरी सत्र के आखरी भाषण में बोल रहा हूँ जनता जिताएगी फिर सरकार आएगी उसके बाद फिर इस सदन में आयेंगे जिसे मैं मंदिर कहता हूं.
इससे पहले भी दिनभर पक्ष-विपक्ष के बीच प्रस्ताव को लेकर खूब चर्चा चली.जिसमें रमन मंत्रीमंडल के मंत्रियों ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया था. आपको बता दें कि राज्य में ये पहली बार है कि कोई सराकर एक ही कार्यकाल में तीन बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही थी. ऐसे में एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव के गिरने से कांग्रेस की रणनीति फेल रही है.