भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब ढलान पर है। प्रदेश में नए मिलने वाले मरीजों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार ज्यादा है। प्रदेश में शुक्रवार को 12,400 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं 13584 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 97 की मौत हो गई। आज सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से मिले हैं, यहां 1811, भोपाल में 1713, ग्वालियर में 980 और जबलपुर में 776 मरीज मिले।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 5,63,327 हो गया है। जिसमें 4,66,915 स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 5616 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 90796 हो गई है।

देखिये मेडिकल बुलेटिन