आलोक मिश्रा. कसडोल(बलौदाबाजार). छुट्टी लेकर घर लौट रहे पुलिस आरक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस आरक्षक का नाम देवनाथ साहू बताया जा रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल देवनाथ साहू बलौदाबाजार पुलिस लाइन में पदस्थ था. वह छुट्टी लेकर अपने गृहग्राम सरसींवा लौट रहा था.

रास्ते में अज्ञात वाहन ने पुलिस आरक्षक देवनाथ साहू को चपेट में ले लिया. आरक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वाहन चालक घटना को अंजाम देकर वाहन समेत फरार हो गया. लवन पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट चुकी है.

 

इधर दुर्घटना के बाद पुलिस आरक्षक के खून से लथपथ शव को देख हर राहगीर स्तब्ध रह गया. लवन पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलते ही शव अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.