रायपुर. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की कोंडागांव में अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते आगे के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद कार्यक्रम पूरा करने के लिए भूपेश बघेल आज सुबह कांकेर से कोंडागांव के लिए निकले थे.

कांकेर पहुँचने पर भूपेश बघेल का बदन बुखार से तप रहा था. तेज बुखार में ही वे कांकेर से कोंडागांव के लिए निकल चुके थे. कोंडागांव पहुँचते ही पीसीसी चीफ की तबीयत बेहद ख़राब हो गई. तेज बुखार के चलते बघेल को कोंडागांव में ही रुकना पड़ गया है.

बता दें कि भूपेश बघेल बीती देर रात करीब 2 बजे कांकेर के रेस्ट हाउस पहुंचे थे. भूपेश बघेल को तेज बुखार की सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और उनका चेकअप कर दवाएं दी गई थी. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक रेस्ट हाउस के बाहर जमा हो गए थे.