शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। आयकर विभाग ने पूर्व मुख्य सचिव से जुड़े कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की 375 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर दी है। आईटी विभाग के बेनामी संपत्ति विंग ने यह कार्रवाई की है। शर्मा की पत्नी और अन्य कर्मचारी संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं दे पाए थे, जिसके बाद एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है। 

READ MORE: Saurabh Sharma Case: पूर्व परिवहन आरक्षक का सामने आया नियुक्ति पत्र, 2016 में जारी किया गया था आदेश 

आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि राजेश शर्मा ने कर्मचारियों और पत्नी के नाम ये प्रॉपर्टी खरीदी थी। स्टोन क्रेशर पर काम करने वाले समेत घर के कर्मचारी के नाम भी संपत्ति मिली है। घर के प्यून के नाम पर ही महज 10 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है। घर के नौकर ने आयकर विभाग को दिए अपने बयान में बताया कि साहब साइन बस करवा लेते थे, उसे बैंक जाना पड़त था। सेंट्रल बोर्ड आफ डायरेक्ट टैक्स ने राजेश से जुड़ी संपत्ति और कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। 

READ MORE: रिश्वत में खोया सम्मान: CBI इंस्पेक्टर राहुल राज का एक्सीलेंस अवार्ड रद्द, लौटना पड़ा पदक, 10 लाख घूस लेने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि 18 दिसंबर को रियल एस्टेट कारोबारी राजेश शर्मा पर कार्रवाई की गई थी। आयकर विभाग ने त्रिशूल, ईशान और क्वालिटी बिल्डर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और अन्य प्रॉपर्टी डीलर के जरिये आईटी को बेनामी संपत्तियों के खरीदने के दस्तावेज मिले थे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m