कृष्‍णा राज कपूर के निधन की सूचना पाकर बॉलीवुड के जानी मानी हस्‍तियों का ऋषि कूपर के घर पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

मुंबई. राज कपूर की पत्‍नी कृष्‍णा राज कपूर का मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रही थीं. कृष्‍णा राज कपूर के निधन की सूचना पाकर बॉलीवुड के जानी-मानी हस्‍तियों का ऋषि कपूर के घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज कपूर की पत्‍नी कृष्‍णा राज कपूर  (87) पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. कुछ दिन पहले उनकी तबीयत और खराब हो गई और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों में उनका स्‍वास्‍थ्‍य काफी तेजी से गिर रहा था. सोमवार सुबह कृष्‍णा राज कपूर ने अंतिम सांस ली.