रायपुर.  कैनाल रोड पर बेकाबू डस्टर चालक ने 3 कार और 1 ठेले को टक्कर मार दी. इस बेकाबू कार को प्रीतम खनूजा नाम का शख्स चला रहा था, जो की कैनाल रोड से लगे वंश होटल का मालिक बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक डस्टर चालक प्रीतम खनूजा नशे की हालत में था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

 

घटना से लोगों में भारी आक्रोश है ।