अरविंद मिश्रा. बलौदाबाजार. शिवनाथ नदी के किनारे तरबूज की फसल लेने वाले किसानों के लिए आज का दिन ब्लैक डे बन जायेगा ये किसी ने सोचा नहीं था. आज अचानक दोपहर में आग लगने के बाद शिवनाथ नदी किनारे के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल आगजनी का कारण का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है. लोगों ने शॉर्ट सर्किट की आशंका व्यक्त की है.
शिवनाथ नदी किनारे व्यापारियों ने लाइन से झोपड़ी बनाकर लाखों रुपए के तरबूज रखे थे. व्यापारी यहाँ चिल्हर और थोक दोनों में तरबूज बेचते हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस बल को घटना की सूचना देने के बावजूद कोई नहीं पहुंचे. पुलिसकर्मी घटना की मुआयना के लिए क्यों नहीं पहुंचे…? इस संबंध में जब लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने जानकारी ली तो पता चला कि आज सिमगा में मंत्री अमर अग्रवाल का दौरा कार्यक्रम है.
सिमगा थाने से जवाब मिला कि वीआईपी ड्यूटी लगी है, जिसके कारण वे घटना स्थल नहीं पहुँचे. बाद में आसपास के लोगों और व्यापारियों के परिजनों ने ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आगजनी इतना भीषण था कि तरबूज का ढेर पटाखों की तरह फट रहे थे. तरबूजों के फटने की तरह ही इधर किसानों का कलेजा भी फटा जा रहा था. घटना स्थल पर ना कोई पुलिसकर्मी पहुंचे और ना ही दमकल की कोई गाड़ियाँ ही पहुंची.
देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oNU4bWxSfOM[/embedyt]