पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. यहां एक पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि केशापुर ग्राम पंचायत का पटवारी के.एल.राव सूखाराहत की राशि और किसानों के भूमि पट्टे जब्त कर उनसे 15 हजार से 20 हजार तक की राशि वसूल रहा था.
जिसकी शिकायत जिले के किसानों ने कलेक्टर सौरभ कुमार से की थी. शिकायत के बाद कलेक्टर ने दंतेवाड़ा एसडीएम बीआर ठाकु्र को जांच की जिम्मेदारी दी. जिसमें जांच में पटवारी की पैसे वसूलने की बात सही निकली, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया गया. बता दें कि जिले में पिछले वर्ष अल्प वर्षा हुई थी. जिसके चलते सरकार ने जिले के चार विकासखंडों में राशि प्रदान करने के आदेश दिए थे.