शिवा यादव. दोरनापाल. अभी-अभी यह सूचना मिल रही है कि 20 नक्सलियों ने मिलकर जवानों के 25 किलो पनीर लूट लिया है. बताया जा रहा है कि ये नक्सली चिंतलनार जाने वाली वाहनों को रोककर तलाशी ले रहे थे.
वाहनों की तलाशी के दौरान ही एक वाहन में जवानों के लिए जा रही 25 किलो पनीर पर नक्सलियों की नजर पड़ गई. नक्सलियों ने वाहन को तकरीबन घंटेभर रोके रखा. बाद में गाड़ी में मौजूद 25 किलो पनीर लूट लिया और वाहन चालक को जाने का इशारा कर दिया.