सुरेन्द्र रामटेके. डौंडी लोहारा(बालोद). 17 वर्षीय नाबालिग युवती की खेत में आधी जली हुई लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई. सूचना पर तत्काल गरूर थाना पुलिस बल मौके पर पहुँची हुई है. पुलिस ने मामले का विवेचना शुरू कर दिया है. नाबालिग युवती की जली हुई लाश ग्राम मुजगहन के खेत में मिली है.

ग्रामीणों ने हत्या का आशंका व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती के शव की शिनाख्ती हो चुकी है. नाबालिग युवती गांव मुजगहन की ही है, जो 12वीं कक्षा में अध्ययनरत थी. पुलिस इस मामले की कई पहलुओं में विस्तृत तस्दीक करने जुट चुकी है.

गांव में कई तरह की बातों ने तूल पकड़ लिया है. कोई कह रहे हैं कि नाबालिग छात्रा 12वीं में सप्लीमेंट्री आई थी, तनाव में आकर आत्मदाह कर ली है. वहीँ कुछ लोग मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं. फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.