रायपुर। सोमवार दोपहर से लापता हुए एक 6 वर्षीय बच्चे का शव घर के पीछे स्थित गिट्टी खदान में बनी डबरी में मिला. मृतक बच्चे का नाम फरहान शेख है. कल उसके पिता ने टिकरापारा थाना मेें उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था.
उधर आज सुबह किसी ने बच्चे को डबरीनुमा तालाब में डूबा हुआ देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मर्ग कायम कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिरहाल पीएम के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत महज कोई हादसा है या फिर हत्या.