हेमंत शर्मा. रायपुर. कांपा पंचवटी नगर के एक सुने मकान में युवती की लाश मिली है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवती के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान हैं. जिसके आधार पर पुलिस इसे मर्डर मानकर जाँच में जुट चुकी है.

 

सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस बल और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर घटना की मुआयना के लिए पहुंची हुई है. युवती के लाश की शिनाख्ती सोना वर्मा के रूप में हुई है. युवती भाटापारा निवासी बताई जा रही है. युवती की लाश के कई अंग गल चुके हैं.

युवती की उम्र लगभग 27 से 30 वर्ष के मध्य है. पंडरी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर घटना की विस्तृत पड़ताल में जुट गई है. शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस कई पहलुओं में मामले की जाँच करेगी.