ईरान और इजरायल के बीच ट्रंप द्वारा घोषित सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद इजराइल ने एक बार फिर ईरान पर मिसाइल से हमला कर दिया हैं। इजरायल ने मंगलवार को तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार ठिकाने पर हवाई हमला किया। Axios के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ कर दिया कि हमले को टालना संभव नहीं है और ईरान की कार्रवाई के जवाब में कुछ न कुछ करना जरूरी है। दरअसल, सीजफायर शुरू होने के करीब ढाई घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थी। एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में इमारत पर गिरी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं।

Justice Verma Row: संसदीय स्थायी समिति की बैठक में उठा जस्टिस यशवंत वर्मा का मामला, FIR न होने पर उठे सवाल, न्यायाधीशों के लिए आचार संहिता बनाने का सुझाव

ईरानी रडार साइट पर इजरायल का हमला

इसे इजरायल की ओर से ‘सीमित जवाबी कार्रवाई’ बताया गया है। इस बीच ईरानी मीडिया मिजान और शरघ ने रिपोर्ट किया है कि उत्तरी ईरान के बाबोलसर शहर पर इजरायल ने हमला किया है. वहीं इजरायली आर्मी रेडियो ने पुष्टि की है कि तेहरान के पास एक रडार साइट को निशाना बनाया गया।

Indian Railway: रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम, 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा AC और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर, जानिए कितना बढ़ा किराया ?

ट्रंप ने जताई नाराजगी

वहीं ट्रंप ने व्हाइट हाउस लॉन पर मीडिया से बातचीत में इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर टिप्पणी करते हुए गुस्से में अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा, ‘ये इतने लंबे समय से लड़ रहे हैं कि इन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं।’

ताजा हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइल PM बेंजामिन नेतन्याहू को फोन करके ईरान पर हमला रोकने को कहा था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने ट्रम्प से कहा, ‘मैं हमला नहीं रोक सकता, क्योंकि ईरान ने पहले सीजफायर का उल्लंघन किया और उसे जवाब देना जरूरी है।

दोनों देशों के बीच जारी जंग के 12वें दिन, आज सुबह 3:32 बजे ट्रम्प ने सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किया था। सुबह 10:38 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा- “अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।”

कर्नाटक में बेंगलुरु से लेकर धारवाड़ तक महापालिका के 8 इंजीनियर्स के घर लोकायुक्त की रेड, घर से सोने और चांदी के आभूषण बरामद

‘मैंने कहा था कि बम मत गिराओ’

ट्रंप ने कहा कि वह दोनों पक्षों से नाराज हैं, खासकर इजरायल से, जिसने संघर्षविराम के बावजूद कार्रवाई की। ट्रंप ने जोर देकर कहा, ‘मैंने साफ कहा था- बम मत गिराओ, अपने पायलटों को वापस बुलाओ।’ लेकिन इसके बावजूद हमला हुआ।

ईरान ने चेतावनी दी है कि उसकी ओर से जवाब जल्द और ‘दोगुना विनाशकारी’ होगा। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने साफ कर दिया है कि ‘यह कोई चेतावनी नहीं है, बल्कि एक शुरुआत है।’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m