प्रदीप गुप्ता.कवर्धा. घरेलु विवाद के चलते युवक घर से जंगल की ओर भाग गया था. युवक का आज कंकाल मिला है. मृतक के परिजनों ने कंकाल की पहचान और पुष्टि कर दी है. कंकाल से शर्ट गायब था, मगर पेंट के जेब में उसके बच्चे की मार्कशीट थी. मार्कशीट और कपड़ों के आधार पर परिजनों ने मृतक का नाम मारुति शर्मा के रूप में पुष्टि की है. जेब में मृतक के बच्चे की 9वीं कक्षा की मार्कशीट थी.
जानकारी के मुताबिक युवक आदतन शराबी बताया जा रहा है. वह बीते 26 जून को घर में लड़ाई-झगड़ा के बाद जंगल की ओर भाग गया था. साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि युवक ने अपने पिता से जमकर मारपीट भी किया था. उसके पिता काशी प्रसाद शर्मा ने कवर्धा सिटी कोतवाली थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. जंगल में कंकाल मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.
पोस्टमार्टम के बाद नरकंकाल परिजनों को सौंप दी जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि युवक की कैसे मृत्यु हुई, ये तो समझ के परे है. मगर 10 दिनों में ही युवक के शरीर से पूरा मांसल भाग गायब कैसे हुआ. इस पर आसपास के लोगों ने बताया कि युवक को जंगल में जानवरों ने नोंच-नोंचकर खा लिया है. तभी 10 दिनों में ही युवक के पूरे शरीर से मांसल भाग गायब हो गया है.