शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. विकासयात्रा में सरकारी पैसों का दुरुपयोग मामले में लगी याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने कहा कि इस याचिका पर अब रेगुलर बेंच में सुनवाई होगी.
जानकारी के अनुसार कोर्ट के रेगुलर बेंच में आगामी सुनवाई 2 जुलाई को होगी. बता दें कि इस संबंध में रायपुर के डॉ अजित आनंद देगवेकर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. उन्होंने याचिका के माध्यम से सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार विकासयात्रा में सरकारी पैसों का जमकर दुरुपयोग कर रही है.
मामला हाईकोर्ट के जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर के डिवीजन बेंच में लगाया गया था. आज इस मामले पर सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई रेगुलर बेंच में होने की डिसीजन दिया है.