अभिषेक सेमर, तखतपुर. विधानसभा के ग्राम पोड़ीकला में आज एक ग्रामीण के घर से भारी मात्रा में शराब पकड़ाया है. निर्वाचन आयोग की उड़नदस्ता की टीम ने यह कार्रवाई की है. जब्त शराब की संख्या लगभग 150 पेटी बताई जा रही है. तखतपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल कांग्रेस नेताओं की सूचना पर उड़नदस्ता की टीम ग्राम पोंड़ी पहुंची, लेकिन उड़नदस्ता आने की सूचना पाकर आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गया. इसके बाद मकान मालिक की गांव में खोजबीन की गई. कहीं नहीं मिलने पर उड़नदस्ता की टीम तखतपुर थाना को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर तखतपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद घर का ताला तोड़ा.

ताला टूटने पर घर जाकर देखा तो भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी. शराब की मात्रा बहुत अधिक थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस शराब को चुनाव में किसी पार्टी के द्वारा बांटा जाना था. बताया जाता है कि जहां से शराब जब्त की है वह घर तरुण कश्यप का है.

इधर, थाना प्रभारी शरद चंद्र ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने ग्राम पौड़ी में अवैध रूप से रखी शराब को जब्त किया है. अभी इस मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.