पं.बंगाल. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बंगाल में चल रहे घमासान पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सारे राज डायरी और पेन ड्राइव में हैं. तो ममता किसे बचा रही हैं.

लोकतंत्र की हत्या

जावड़ेकर ने कहा कि कल कोलकाता में लोकतंत्र की हत्या हुई है, जब टीएमसी के बड़े नेता जेल गए तब ममता बनर्जी ने धरना नहीं दिया लेकिन पुलिस कमिश्नर के लिए वो धरने पर बैठी हैं, पुलिस कमिश्नर के पास ऐसा क्या है जिसे छुपाने के लिए ममता बनर्जी सड़क पर बैठी हैं.  जावड़ेकर ने कहा कि “ये ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में हमारी नहीं है, ममता जी की है”. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि अधिकारियों को हिरासत में रखा गया हो ये लोकतंत्र की हत्या है. कभी किसी मुख्यमंत्री को किसी पुलिस कमिश्नर को बचाने के लिए धरना देते नहीं देखा.

विपक्षी पार्टी कर रहीं समर्थन

जावड़ेकर ने कहा कि विपक्षी पार्टियां ममता का समर्थन कर रही हैं, कौन हैं ये लोग? ये खुद जमानत पर बाहर हैं. ऐसे लोग एक साथ खड़े हैं. ये गठबंधन नहीं है, ये विजन से बंटे हैं लेकिन भ्रष्टाचार से एकजुट हैं. भ्रष्ट एकसाथ खड़े हैं.

ये भी पढ़े… छत्तीसगढ़ में भी लाल डायरी मचा चुकी है बवाल…

EXCLUSIVE : एसीबी के सेल्फ में आज़ाद हुए नान घोटाले की डायरी के बाकी पन्ने, इन पर डॉ साहेब और सीएम सर के नाम से एंट्री