संदीप ठाकुर, लोरमी. संकल्प शिविर कार्यक्रम में आज प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा मुंगेली जिले के लोरमी में है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने लोरमी विधानसभा से प्रत्याशी के लिए 12 दावेदारों का नाम पढ़कर बताया, साथ ही कहा कि दावेदारी करना ठीक है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने वालों पर भरोसा जताएगी, हराने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
देखिए लोरमी विधानसभा के 12 दावेदारों का नाम-
विद्यानंद चंद्राकर
सोनू चंद्राकर
सागर सिंह ठाकुर
शोभा कश्यप
भूपेंद्र साहू
राकेश तिवारी
मायारानी सिंह
पवन दास
लता रानी वैष्णव
मेनकुमार भार्गव
अनिल कुमार दास
अविनाश सिंह ठाकुर
इस दौरान पुनिया ने रमन सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में हर मंत्री भ्रष्ट हैं उन्होंने इस दौरान सभी का काला चिट्ठा खोलने की बात कही. इस संकल्प शिविर कार्यक्रम में भीषण गर्मी के बाद भी अच्छी खासी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे.