शब्बीर अहमद, भोपाल। आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ ने डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने डीजीपी को मेल कर अपने और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। अब उनके मेल का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि बीती रात पौने 11 बजे उनके पास सिग्नल एप पर कॉल आया था। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी कि तू नहीं जानता की तू ने किन लोगों के साथ पंगा लिया है। साधना भाभी के साथ तू ने जो किया है उसके लिए तू ने अपनी मौत को आमंत्रण दिया है। अगर तुझे अपनी जिंदगी प्यारी और तेरा बेटा जिसकी वाट्सअप स्टेटस पर तू फोटो लगाता है अगर उसकी जिंदगी तुझे प्यारी है तो तू 6 महीने के लिए छुट्टी पर चले जा और बिल्कुल चुपचाप हो जा। मीडिया से बात करना बंद कर दे।”
लोकेश जांगिड़ ने आगे कहा, “मैं ने शिकायत नहीं की है, पुलिस महानिदेशक को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए लिखा है। व्यापम में सारा देश जानता है कि व्हिसिल ब्लोअर के साथ क्या हुआ था? इसलिए मेरे साथ भी कोई अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। मैं और मेरा परिवार चाहते हैं कि गृहमंत्री हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि कोई अप्रिय घटना हमारे साथ न हो।”
इसे भी पढ़ें ः लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सिंधिया पर साधा निशाना, कहा- देश के सारे गद्दार एक साथ
आपको बता दें आईएएस लोकेश जांगिड़ उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब बड़वानी में अपर कलेक्टर रहते हुए उन्होंने कोरोना के इलाज में काम आने वाले उपकरणों की खऱीदी में भ्रष्टाचार की पोल खोली थी। पोल खोलने के कुछ दिन बाद उनका जिले से तबादला कर दिया गया।
मामले में आईएएस एसोसिएशन के वाट्सअप ग्रुप का एक स्क्रीन शॉट भी वायरल हुआ था। वाट्सअप चैट में हुई बातचीत को लेकर भी सूबे की सियासत गरमा गई थी। मामले में कांग्रेस ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोला था।
इसे भी पढ़ें ः बरसात के बीच तोड़ा जाएगा गरीबों का आशियाना, 100 मकान चिन्हित
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक