मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। शहर के नेपानगर की एक दुकान में लाखों के जेवरात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंची। टीवी फुटेज पुलिस के लिए मददगार साबित हुई है। ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी के 3 आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार की है, जहां आरोपियों ने शटर को उचका कर वारदात को अंजाम दिया था।

Read More : कांग्रेस MLA मसूद के बयान पर बिफरीं संस्कृति मंत्री: बोलीं- मसूद भी इसी देश के नागरिक है, कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को देखें-समझें, नरोत्तम ने सदन के सभी सदस्यों को फिल्म देखने की अपील

जानकारी के अनुसार चोरों ने 9 लाख के सोने और चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने ज्वेलर्स संचालक की शिकायत के बाद मामला दर्ज जांच शुरु की और 48 घंटे के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में फारूक खान, अजहर शेख, मनोज येवले सभी निवासी ग्राम डाभीयाखेड़ा के हैं।

Read More : 5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वलः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने शायराना अंदाज में पार्टी आलाकमान पर साधा निशाना, लिखा-किसको फिक्र है ‘कबीले’ का क्या होगा, बात पर लड़ते हैं कि ‘सरदार’ कौन होगा

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि हमारे द्वारा लगाए गए कैमरे चोरी की घटना में मददगार साबित हुए है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों ने पहली बार घटना को अंजाम दिया है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि घर के आस-पास कैमरे जरूर लगाए। इस तरह की वारदात में सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित होते है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus