संतोष गुप्ता. जशपुर. ट्रैक्टर के इंजन पलटने से 2 मासूमों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक खेत जुताई कर वापस लौट रहा था. ट्रैक्टर में कई बच्चे बैठे हुए थे. फरसाबहार के तुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीडीपा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में करिश्मा (4 वर्ष) और अंजलि (11 वर्ष) की मौके पर इंजन में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. सचिन ( 5 वर्ष ) और कमलेश (10 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को तत्काल नजदीकी अस्पताल रवाना किया गया है.
वही तुमला थाना पुलिस बल मामला पंजीबद्ध कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है. घटना बीते कल देर शाम की बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले को दबाया जा रहा था.