नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 11 किलोवाट करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से बाप-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में आक्रोश और गम का माहौल है। 

जानकारी के अनुसार बालाघाट के वारासिवनी वार्ड 7 गोण्डी मोहल्ला में 11 केवी बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से पिता राजू तेकाम व पुत्री पलक 6 साल की मौत हो गई है।

बताया जाता है कि आज सुबह से ही बिजली पोल में स्पार्किंंग हो रही थी। लेकिन दोपहर में स्पार्किंंग के बाद बिजली का तार टूटकर आंगन में बैठे पिता, पुत्री पर गिर गया। जिससे झुलसने से पिता, पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से वार्ड में आक्रोश का माहौल है।

Created with GIMP

Read More : बेहोशी का इंजेक्शन देकर चोरीः शातिर चोर घर में बंधी 13 बकरियां चोरी कर ले गए, मिमियाने की आवाज तक नहीं आई

बताया जा रहा है कि लगातार हो रही स्पार्किंग की जानकारी विद्युत विभाग को दी गई थी। जिसके बाद भी विद्युत विभाग नहीं पहुंचा और यह दुर्घटना हो गई। राजू तेकाम बहुत गरिब परिवार से है और वह वेल्डिंग का कार्य करता है। आज वेल्डिंग कर दोपहर में खाना खाने आया था। 6 साल की पलक के साथ आंगन में बैठकर भीतर खाना खाने जा रहे थे तभी उसी समय स्पार्किंग हुई और तार टूट कर पिता पुत्री पर गिर गया। जिससे उनकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus