शिव शम्भू. कोरिया. तेज रफ़्तार दो बाइक सवारों की आपस में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. घटना खड़गवां थाना क्षेत्र अंतर्गत भाठापारा की बताई जा रही है.
खड़गवां पुलिस ने तीनों शव अपने कब्जे में लेकर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है. जानकारी के अनुसार शव की अभी तक शिनाख्ती नहीं हो सकी है. तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.