चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। पाटन के अमलेश्वर थाना क्षेत्र स्थित खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या और दो के लापता होने का मामला सामने आया है। सुबह-सुबह आई इस खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक खुडमुड़ा से एक किलोमीटर दूर स्थित खेत में ही परिवार के मुखिया बालाराम घर बनाकर रह रहे थे। परिवार में उसकी पत्नी दुलारी, उनका बेटा रोहित, बहु कीर्ति और दो छोटे नाती 4 वर्ष और 11 वर्ष के साथ में रहते थे।

आज सुबह घर की बाड़ी में बहु कीर्ति सोनकर उम्र 28 वर्ष और पत्नी दुलारी बाई उम्र 60 वर्ष की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी। खेत के पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति की इन पर नजर पड़ी। जिसके बाद खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आला अधिकारियों सहित अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

दोनों की हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। बताया जा रहा है कि पहले पानी मे डुबोने के बाद दिवाल से  टकराने के बाद पत्थर के सिल से सिर पर वार कर हत्या को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही 11 वर्षीय बच्चे के ऊपर भी हमला किया गया है। उसके सिर पर चोट आई है। माना जा रहा है कि बच्चा इस पूरी वारदात का प्रत्यक्षदर्शी है। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बच्चे की स्थिति को देखते हुए ही उससे पुलिस द्वारा पूछताछ किया जाएगा।

घटना के बाद से बाप और बेटे दोनों फरार हैं। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि दोनों ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हैं।