गोपाल कृष्ण नायक. खरसिया. दो सगे भाई जमीन विवाद को लेकर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए. आज दोनों भाईयों में कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाईयों का परिवार आपस में टूट पड़ा. मामला खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरवानी का है.
बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक भाई के परिवार से पांच लोग और दूसरे भाई के परिवार से तीन लोग घायल हो गए हैं. लहूलुहान सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार दोनों भाईयों के घर के पास रास्ते के रूप में उपयोग जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था. रास्ते के रूप में उपयोग हो रहे जमीन पर दोनों भाईयों का दावा था. छोटे-बड़े दोनों भाई चंद टुकड़े जमीन के लिए उग्र होकर आज खूनी संघर्ष पर उतारू हो गए. दोनों पक्ष ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.