प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. चिखली से कापा जा रही ट्रैक्टर रास्ते में बेकाबू होकर पलट गई और दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक 14 वर्षीय नाबालिग युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
अन्य कई लोगों को मामूली चोटें भी आई है. ट्रैक्टर में 30 लोग सवार होने की बात सामने आ रही है. वही बताया जा रहा है कि टायर फटने से ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटी है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर सवार सभी लोग छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने कापा गांव जा रहे थे.
घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल रवाना किया गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों से मिलने कलेक्टर अवनीश कुमार और एसपी लाल उमेद सिंह अस्पताल पहुँचे. कलेक्टर ने घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं.