शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शरारबंदी को लेकर जारी सियासत के बीच नई शराब दुकान खोलने को लेकर जमकर बवाल हो गया। घनी बस्ती में सरकार द्वारा नई शराब दुकान खोलने की जानकारी लगते ही लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देररात सड़क पर जाम लगा दिया जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई, वहीं विरोध में सड़क पर जाम की खबर लगते ही त्रेक्षीय विधायक और मंत्री मौके पर पहुंचे लोगों को समझाया। शराब नहीं खुलने के मंत्री आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

Read More : आम आदमी को लगा बिजली का झटकाः MP में प्रति यूनिट 12 पैसे महंगी हुई बिजली, फिक्स चार्ज भी 5 से 12 रुपए तक बढ़े, प्रदेश में 8 अप्रैल से लागू होगी बिजली की नई दरें

जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के पास द्वारका नगर के रहवासियों ने नई शराब दुकान खोलने को लेकर देर रात जमकर हंगामा किया। नई दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि लोगों से चर्चा किए बिना ही रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोलने की तैयारी कर ली गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवा सड़क पर उतर गए। सभी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर चक्काजाम करने से वहां पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। चक्काजाम की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री

विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों का समझाने का प्रयास किया। उन्हें भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। उन्होंने लोगों का आश्वासन दिया नई शराब दुकान नहीं खुलेगी तब मामला शांत हुआ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus