शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के लोगों को महंगी बिजली का झटका लगा है। मध्यप्रदेश में 2.64% बिजली महंगी हो गई है। इसी के साथ ही MP में प्रति यूनिट 12 पैसे बिजली महंगी हो गई है। वहीं फिक्स चार्ज 5 रुपए से लेकर 12 रुपये तक बढ़ गए हैं। हालांकि ऑनलाइन बिजली भुगतान पर घरेलू उपभोक्ताओं को 0.5% की छूट मिलेगी मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार देर शाम नया टैरिफ प्लान घोषित किया। बिजली की नई दरें प्रदेश में 8 अप्रैल से लागू होगी।

दुष्कर्मी बाबा महंत सीताराम के घर को प्रशासन ने किया जमीदोंज, थाने से लेकर जिला कोर्ट तक जुलूस भी निकाला, सीएम शिवराज ने दिए थे बुलडोजर चलाने के निर्देश

बता दें कि बिजली कंपनियों ने 3900 करोड़ रुपए का घाटा दिखया था। आयोग ने 3916 करोड़ के घाटे की बजाए 1181 करोड़ का घाटा स्वीकृत किया। इसी के साथ ही आयोग ने बिजली कंपनियों की मांग 8.71% के मुकाबले 2.64% बिजली की दरें बढ़ाने को मंजूरी दी।

जीजा ने साली को दी खौफनाक मौतः रेप करने के बाद आग लगाकर जला दिया था, फिर इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस

बिजली दरे बढ़ने के साथ ही 50 यूनिट तक खपत पर 4.13 रुपए से बढ़कर 4.21 रुपए दर हुई। वहीं डेढ़ सौ यूनिट तक 5.05 रु से बढ़कर 5.17 रुपए दर हुई। जबकि डेढ़ सौ से 300 यूनिट पर 6.45 रु से बढ़कर 6.55 रुपए दर हो गई है। 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर 6.65 रुपए से बढ़कर 6.74 रुपए बिजली की दर हो गई है। हालांकि ऑनलाइन बिजली भुगतान पर घरेलू उपभोक्ताओं को 0.5% की छूट मिलेगी।

SPORTS NEWS: MP की तीन बेटियों का भारतीय टीम में चयन, विश्व कप और एशियन गेम में तीरंदाजी स्पर्धा में देश का करेंगी प्रतिनिधित्व

क्या है मामला
दरअसल मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों की ओर से विद्युत नियामक आयोग में दायर की गई याचिकाओं पर हाल ही में सुनवाई पूरी हुई है। इस सुनवाई के दौरान प्रदेशभर के तमाम सामाजिक और औद्योगिक संगठनों की ओर से 100 से ज्यादा आपत्तियां लगाई गई थी। वहीं अब तक इन आपत्तियों का समाधान नहीं किया गया था। ना ही विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया था। इससे संभावना जताई जा रही थी कि फिलहाल बिजली की दरें नहीं बढेगी। हालांकि गुरुवार देर शाम आय़ोग ने नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus