रायपुर. अपनी मांगों को लेकर आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. इससे पहले युकां कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.  ये विरोध प्रदर्शन – महंगाई, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार, किसानों की अनदेखी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर है. इसके साथ ही युवक कांग्रेसियों ने झीरम के गुनाहगारों को सजा दिलाने उसकी सी.बी.आई. जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही कांकेर में युवा कांग्रेसियों पर हुई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज का भी विरोध कर रहे हैं.  इस, दौरन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान का जवाब नरेंद्र मोदी ने नहीं दिया. राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया उसकी चर्चा नहीं हो रही है. राहुल जी ने मोदी से गले मिले उसकी चर्चा हो रही है. बघेल ने कहा सरकार मोबाइल बांट रही है, जबकि युवाओं को मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए. भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम में शहीद हुए नेताओं को न्याय नहीं मिला.

इसके बाद घेराव के लिए निकले युवक कांग्रेस कार्यकर्ता..राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव ,पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद.सबसे पहले सत्यनारायण शर्मा ने दी गिरफ्तारी..

पुलिस ने काली मंदिर के पास लगाए बैरिकेट के पास कार्यकर्ताओं को रोका. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा लगाए गए टिन के शेड को पार करने की कोशिश की.

आपस में भिड़े कार्यकर्ता

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास के संबोधन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े. जब यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े उस दौरान मंच पर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल मौजूद थे.

सक्रिय नजर आए आसिफ समर्थक  

इस प्रदर्शन के दौरान युकां नेता आसिफ मेमन के समर्थक बड़ी संख्या में पहुँचे. उनके समर्थक आसिफ मेमन की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर पहुँचे थे. गौरतलब है आशिफ को कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.

देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HiRzsAdPCfQ[/embedyt]