कोरबा। मामूली से विवाद पर ग्राहक ने सराफा व्यापारी के सिर पर हथौड़े से दे मारकर फरार हो गया. घायल सराफा व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार, शहर के व्यस्ततम पावर हाउस रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स का संचालक विनोद सोनी (57 वर्ष) के पास एक ग्राहक आया. उसने पहले अनावश्यक विवाद शुरू किया, फिर पास में रखे हथौड़े से उनके सिर पर वार कर भाग निकला. घटना के बाद संचालक लहूलुहान हालत में दुकान से बाहर की ओर भागा और शोर मचाया, जिसके बाद जुटे आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
वारदात की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई सनत सोनवानी ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में मातहतों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी. आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. कोरबा में यह वारदात तब हुई है, जब बिलासपुर रेज के आईजी कोरबा में आज जनदर्शन ले रहे हैं.