एक तरफा प्यार करने वाले सिरफिरे युवक ने छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई युवती को हैदराबाद के मलकपेट स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती किया गया.
हैदराबाद: काचीगुड़ा पुलिस थाना परिधि के बरकतपुरा में बुधवार को सुबह यह घटना घटी. हमलावर की पहचान भरत के रूप में की गई. वह साथी छात्र होने और इंटर द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. इस क्रम में वह उसे उससे प्यार करने का दबाव डालते हुये प्रताड़ित कर रहा था. उसकी प्रताड़ना से तंग आ कर उसने अपने माता-पिता से शिकायत की. बीते सप्ताह मामला पुलिस थाने तक गया, वहां पर पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की. इसके बावजूद उसके रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ.
दो दिनों पहले उसने छात्रा की मां को फोन कर उसे जान मारने की धमकी दी. बुधवार को सुबह उसने कच्चे नारियल को छिलने में उपयोग में लाये जाने वाले हंसिये से उस पर हमला कर दिया. इस हमले वह गंभीर रूप से घायल हुई. उसकी गर्दन, पेट और हाथों पर घाव हुये। उसे मलकपेट के यशोदा अस्पताल में भर्ती किया गया.