चंद्रकांत देवांगन, भिलाई.  बास्केटबॉल के अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच राजेश पटेल का निधन हो गया है. हरियाणा के पानीपत में राजेश पटेल ने अंतिम सांस ली.  राजेश पटेल टीम के साथ लुधियाना जा रहे थे तभी रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी आकस्मिक निधन हो गया. उनके करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पटेल लंबे समय से दिल के बीमारी से पीड़ित थे और आशंका जताई जा रही है कि उनकी इसी बीमारी के चलते मौत हो गई. हालांकि अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है. उनके निधन की खबर से छत्तीसगढ़ के खेल जगत में शोक की लहर फैल गई है.

बता दें कि बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश पटेल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. छत्तीसगढ़ की महिला बास्केटबॉल टीम ने उनके कोचिंग में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. बास्केटबॉल में उनके योगदान के लिए राजेश पटेल को कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इसमें विक्रम पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, फिकी स्पोर्ट्स ग्लोबल पुरस्कार, सेल का बेस्ट पुरस्कार, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, नेशनल स्पोर्ट्स टाइम पुरस्कार, भीम चेतना पुरस्कार सहित अन्य शामिल है.