रायपुर। धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, धान खरीदने के लिए किसान से रिश्वत की मांग की गई है. पीड़ित किसान मदद की आस में जोगी बंगला पहुंचा. जहां उसने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सामने गुहार लगाई है.
मामला बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा स्थित कोल्ही गांव के रहने वाले किसान विष्णु साहू का है, विष्णु अपना धान बेचने सोसायटी गया हुआ था जहां उससे वहां मौजूद एक मुंशी ने पैसों की डिमांड की, मुंशी ने धान खरीदने के लिए किसान से 2500 रुपए रिश्वत देने के लिए कहा.
विष्णु साहू का कहना है कि सोसायटी में लंबे समय से रिश्वत का खेल चल रहा है. यहां आने वाले किसानों से बगैर रिश्वत लिए उनका धान नहीं खरीदा जाता है. विष्णु साहू ने अपने मोबाइल से मुंशी से हो रही बातचीत को रिकॉर्ड किया है. जिसमें मुंशी उससे पैसों की मांग कर रहा है.
आप भी सुनिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7DCXNjx4lMU[/embedyt]