जशपुर। किशोरी की अपहरण मामले में एफआईआर दर्ज कराने गए पिता से घूस मांगने के आरोप में आईजी आरपी साय ने थाना प्रभारी को निलंबत कर दिया है. जब कार्रवाई के नाम पर घूस मांगने की शिकायत उन तक पहुंची तो वे इस गंभीर लापरवाही को लेकर बिफर पड़े और तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया.
दरअसल, गोदोम राम ग्राम चलनी थाना सन्ना जिला जशपुर के नाबालिग पुत्री लक्ष्मी बाई (16) कोरवा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में शिकायत करने बाद भी अपराध दर्ज नहीं किया गया. मामले की जानकारी लेने पर पिता को गुमराह किया गया. किशोरी की बरामदगी के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई.
इसकी शिकायत प्राप्त होने पर सरगुजा आईजी आरपी साय ने थाना प्रभारी जीवन जांगड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में जीवन जांगड़ को रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है.
आईजी साय ने एसपी जशपुर को निर्देशित किया है कि किसी भी थाना क्षेत्र में ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए. लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी को निलंबित कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.