प्रतीक चौहान. रायपुर. रेलवे में यदि रिश्वत लेने के लिए सबसे ज्यादा कोई बदनाम है तो वो है टीटीई. क्योंकि हर यात्री को शार्टकट चाहिए होता है और टीटीई उनकी पूरी मदद रिश्वत लेकर करते है. रायपुर रेलवे स्टेशन लल्लूराम डॉट कॉम के पास लगातार टीटीई के रिश्वत लेने की शिकायतें पहुंच रही थी. यही कारण है कि लल्लूराम की टीम टीटीई की एक्टिविटि पर पैनी नजर रखी हुई थी, लेकिन अब तक टीम को कोई खास सफलता नहीं मिल रही थी.
इसी बीच गुरूवार को सूचना मिली की हमसफर एक्सप्रेस से उतरने वाले यात्रियों से अकसर बिलासपुर छोर में टीटीई अवैध वसूली करते है. यहां तक की टीटीई ट्रेन के अंदर जाकर भी 100-200 रूपए की वसूली या रसीद काटते है, जो नियमों के मुताबिक वैध नहीं है. टीम सूचना के आधार पर बिलासपुर छोर पर मौजूद थी. पूरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म 2 पर पहुंची और पीछे मौजूद एक जनरल बोगी में एक टीटीई रसीद काटने के लिए अंदर पहुंचा. एक टीटीई बाहर प्लेटफार्म में मौजूद था. उक्त टीटीई ने रीवा से रायपुर आने वाले एक यात्री से 130 रूपए रिश्वत लल्लूराम डॉट कॉम के सामने लिए. इसके बाद टीम ने अपना कैमरा शुरू कर टीटीई से पैसे लेने के बार में पूछा तो उसने ऑन कैमरा इंकार किया कि उसने कोई पैसे नहीं लिए. बाजू में खड़े टीटीई ने कहा कि पूरा पैसा यात्री देगा तो रसीद बनाएंगे, लेकिन दोनो ने 130 रूपए लेने की बात से इनकार कर दिया. ऑन कैमरा ही लल्लूराम डॉट कॉम ने यात्री से पूछा कि टीटीई ने कितने पैसे लिए तो यात्री ने बता दिया कि उसने टीटीई को 130 रूपए दिए और टीटीई ने उसकी कोई रसीद नहीं दी, अपने आफ को फंसता देख वहीं टीटीई रसीद बनाने के लिए राजी हो गया जो दो मिनट पहले ये कह रहा था कि उसने यात्री से कोई पैसा ही नहीं लिया. लल्लूराम डॉट कॉम ये पूरा वाक्या अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा था, इसी बीच टीटीई ने रिपोर्टर के हाथ से मोबाइल में झपटा भी मारा, जिसके बाद रिपोर्टर और टीटीई के बीच हॉट टॉक भी हुई.
दूसरे टीटीई ने कही फोन लगाकर एक आरपीएफ स्टॉफ भेजने के लिए कहा. इसके बाद रिपोर्टर और यात्री को टीटीई ऑफिस लाया गया. जहां रिपोर्टर ने पूरा वाक्या सीटीआई को बताया, जब टीटीई को ये पता चला कि उसकी पूरी करतूदत लल्लूराम डॉट कॉम के कैमरे में कैद हो गई है तो उसने माफी मांगते हुए अगली बार ऐसी शिकायत का मौका न देने और वीडियो डिलीट करने का निवेदन भी किया. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम ने ये वीडियो डिलीट नहीं किया.