रायपुर. घूसखोरी के आरोप में पकड़े गए एसडीओ आरपी दुबे को एसीबी ने आज विशेष न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के कोर्ट में पेश किया गया. गौरतलहब है कि वन विभाग के एसडीओ आरपी दुबे को एसीबी की टीम ने गुरुवार को मैनपुर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था.
दुबे पर आरोप है कि उसने अभ्यारणय क्षेत्र में हुए काम के बिल को पास कराने के लिए ठेकेदार से 1 लाख रुपए की मांग की थी. जब ठेकेदार स रकम को देने पहुंचा उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया था.