जितेन्द्र सिन्हा, राजिम. एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जनपद पंचायत छुरा के ग्राम द्वारतरा में कार्रवाई करते हुए पटवारी भेखचंद देवांगन10,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. दरअसल इसी गांव के रहने वाले भीमसिंह ध्रुव ने एसीबी से शिकायत की थी कि कारीदादर गांव में स्थित कृषि भूमि में है, और शासन द्वारा सूखा राहत के रूम में उसे 32 हजार देना स्वीकृत हुआ है. लेकिन सूखा राहत प्रकरण बनाने के नाम पर पटवारी भेखचंद देवांगन 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है.
ACB की जाल में ऐसे फंसा घूसखोर
पटवारी भेखचंद ने घूस की रकम लेने किसान के घर आने की बात कही इस बात की जानकारी मिलते ही एसीबी की टीम सक्रिय हो गई. और मौके पर पहले से मौजूद हो गई. जैसे ही किसान ने पटवारी को 10 हजार रुपए दिया, वैसी ही ACB की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
मुआवजे के लिए किसानों को बहाना पड़ रहा पसीना
गौरतलब है कि प्रदेश की कई तहसीलों में सूखे की मार किसान झेल रहे हैं. सरकार इनकी मदद के लिए मुआवजा की राशि दे रही है, लेकिन भेखचंद जैसे कर्मचारी इस मदद में अपनी जेब गर्म करने की जुगाड़ निकाल रहे हैं .