रायपुर. प्रदेश के तीन लोकसभा सीट कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में आज मतदान डाले जा रहे है. इसी बीच डोंगरगांव पोलिंग स्टेशन क्रमांक 76 में दुल्हन ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दुल्हन की वोट डालते हुए तस्वीर चुनाव आयोग ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट में पोस्ट की है.

इसके अलावा आईटीबीपी के जवान भी मतदान डालने पहुंच रहे लोगों की मदद कर रहे है. ऐसे बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर जिन्हें पोलिंग बूथ तक पहुंचने में परेशानी हो रही है, वे उन्हें बूथ तक पहुंचाने में पूरी मदद कर रहे है, जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सके. वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे. वहीं कवर्धा के कलेक्टर और एसपी ने भी लाइन में लगकर सामान्य वोटरों की तरह मतदान किया. वहीं आईटीबीपी ने कुछ पोलिंग बूथ में हेल्थकैंप भी लगाया है, जहां मतदान करने आने वाले वोटरों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. वहीं कुछ जवान बुजुर्ग वोटरों को पानी पिलाते भी नजर आ रहे है.

देखे छत्तीसगढ़ के तीन विधानसभा में चल रहे वोटिंग की कुछ खास तस्वीर

 

महासमुंद में तक़रीबन डेढ़ घंटे से लाइन में खड़ी महिलाओं ने कहा – हमें खड़े रहने में कोई परेशानी नहीं, देश के लिए मतदान करना ज्यादा जरुरी, पहले मतदान फिर बाकि काम

रेडक्रॉस मतदाता मित्र मतदान केंद्रों पर सहयोग करते हुए फोटो – ठेलकाबोड़ मतदान केन्द्र एवं गोविंदपुर मतदान केंद्र छत्तीसगढ़ की

लाइन में लगे कवर्धा कलेक्टर व एसपी