तिरुअनंतपुरम. केरल में आई बाढ़ के बीच अलपुझा में हुई एक शादी सुर्खियां बटोर रही है, इसमें दूल्‍हा-दुल्‍हन एक बड़े से पतीले में बैठकर विवाह स्‍थल तक पहुंचे. उनकी पतीले में बैठ कर हुई पहली यात्रा का वीडियो भी वायरल हो गया है. आकाश और ऐश्‍वर्या नाम के ये दंपती, पेशे से हेल्‍थ वर्कर हैं और सोमवार को इनकी शादी हुई.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अलपुझा के पास थकाझी के एक मंदिर तक उन्‍हें जाना था, लेकिन सड़कें बाढ़ के पानी से लबालब भरी हुईं थीं. ऐसे में उन्‍हें खाना बनाने वाले एक बड़े से पतीले में बैठाकर वहां तक ले जाया गया. दोनों ने एक ही पतीले में बैठकर करीब 500 मीटर की दूरी तय की.

मीडिया से बातचीत में नवविवाहित जोड़े ने बताया कि सोमवार का दिन शुभ मुहूर्त वाला था, इसलिए उन्‍होंने शादी टालने का फैसला नहीं किया. केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए, शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए.
पतीले में बैठकर मंदिर तक जाने का फैसला मौके पर कोई साधन न होने पर मजबूरी में लिया गया. दुल्‍हन ऐश्‍वर्या ने कहा पतीले में बैठना और उससे मंदिर आने में कोई डर नहीं लगा. शादी पहले से तय मुहूर्त में ही हो गई.