अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। डेहरी नगर थाना कांड संख्या-05/26 के तहत की गई इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 32 हजार 850 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
अविवाहित पुरुषों को बनाते थे निशाना
डीएसपी अतुलेश झां के अनुसार, यह गिरोह राज्य से बाहर के अविवाहित पुरुषों को शादी का प्रलोभन देकर फंसाता था। आरोपित फर्जी शादी की रस्में करवाते, फिर मौके से नकदी और गहने लेकर फरार हो जाते थे। हाल के दिनों में दर्ज की गई शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
महिला आरोपी से खुली पूरी साजिश
विशेष टीम में डेहरी नगर थानाध्यक्ष और डीआईयू के अधिकारी शामिल थे। त्वरित छापेमारी में जया कुमारी पटेल और रागिनी देवी उर्फ झुनी देवी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान रागिनी देवी ने गिरोह की पूरी कार्यप्रणाली और अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए, जिसके आधार पर तीन महिलाओं सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार बरामद सामान और पूछताछ से मिले तथ्यों के आधार पर जांच जारी है। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों की पहचान और तलाश की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


