उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दूल्हा सुनील गौतम 90 बारातियों और 11 गाड़ियों के काफिले के साथ ब्याह रचाने पहुंचा था. परिवार और रिश्तेदार खुश थे. दूल्हा का जोश सातवें आसमान पर था. लेकिन विदाई का समय आया और दुल्हन गायब हो गई.
ना कोई संदेश, ना कोई सुगबुगाहट, मानो धरती फट गई हो और दुल्हन उसमें समा गई हो.
बताया जा रहा है कि देर रात तक सारी रस्में हंसी-खुशी हुईं. जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन ने साथ में DJ पर डांस किया. इसके बाद 7 फेरे हुए, दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा. बुधवार सुबह विदाई के समय दुल्हन गायब हो गई.
दूल्हे का दर्द- शादी के लिए गिरवी रख दी 3 बीघा जमीन
शहर कोतवाली क्षेत्र के बंकी कस्बे का यह मामला है. बारात लेकर पहुंचे दूल्हे सुनील ने बताया कि शादी में कोई कमी न रहे, इसलिए उसने अपनी 3 बीघा जमीन 1.60 लाख में गिरवी रख दी थी. इससे जेवर, बारात, और बाकी इंतजाम किए गए. लेकिन विदाई से पहले ही दुल्हन के गायब होना दूल्हे की कमर तोड़ दी.
पुलिस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्टिव मोड में है. मामला दर्ज हो चुका है, तलाश जारी है. शक का तीर किसी प्रेम प्रसंग की ओर भी इशारा कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बारात की वापसी – बिना दुल्हन, बिना मुस्कान
घंटों खोजबीन के बाद जब कुछ हाथ न लगा, मजबूरन दूल्हे को बिना दुल्हन के बारात वापस ले जानी पड़ी. गांव में गप्पों का बाज़ार गर्म है. लोग कह रहे है कि फेरे ले लिए थे, अब मामला फेरा खा गया.
कहानी में ट्विस्ट बाकी?
फिलहाल इस पूरे मामले में ट्विस्ट बाकी है कि दुल्हन कहां गई? किसके साथ गई? खुद गई या बहला-फुसलाकर ले जाई गई? लोग पुलिस के खुलासे का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल, मामला पूरे इलाके में ‘वेडिंग मिस्ट्री ऑफ द इयर’ बन चुका है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

