लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी. दुल्हन के माता-पिता के समाज से बहिष्कृत होने का हवाला देते हुए फेरे लेने से एक दिन पहले दूल्हे के शादी से इंकार करने के मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है. लल्लूराम डॉट कॉम में इस खबर का प्रकाशित होने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने मामले की जांच कराने टीम गठित करने की घोषणा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
ज्ञात हो कि एक अप्रैल को डौंडी ब्लॉक के ग्राम दिघवाडी निवासी नागेश्वरी नेताम और ब्लॉक के ही ग्राम अडजाल निवासी भेलेश कुमार मंडावी को फेरा लेना था, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे भेलेश कुमार ने यह कहकर शादी रिश्ता तोड़ दिया कि दुल्हन का परिवार समाज से बहिष्कृत है. रिश्ता टूट जाने से आहत लड़की अपने परिवार के साथ डौंडी थाना पहुँच इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने बुधवार को प्रकाशित किया था.
इसे भी पढ़ें : फेरों की पूरी हो चुकी तैयारी के बीच दूल्हे ने कर दिया शादी से इंकार, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान…
इस संबंध में जब मंत्री अनिला भेड़िया से जवाब मांगा गया था, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह की बात सामने आई है, उससे प्रतीत हो रहा है कि यह मामला सामाजिक प्रथा से जुड़ा हुआ है. फिर भी वह मामले को संज्ञान में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेटी तो बेटी होती है अगर उसको किसी प्रकार से तकलीफ दी गई है, तो यह बहुत गलत हुआ है. बेटियों के ऊपर अत्याचार नहीं होने देंगे. इस मामले की जांच करा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर उचित न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6ma-H60QOKY[/embedyt]