गोंडा. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. इसके पहले गुरुवार देर रात भी वे खिलाड़ियों से मिले थे. लेकिन भारतीय पहलवानों की बैठक बेनतीजा रही. ऐसे में BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पद पर बने रहने या इस्तीफे को लेकर आज फैसला हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने उन्हें 24 घंटे में इस्तीफा देने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का गाजीपुर दौरा आज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इधर, आरोपों के बीच कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आज यानि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. माना जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह इसमें बड़ा खुलासा कर सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस गोंडा जिले के नंदनीनगर स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में होगी. इसके बारे में उनके कार्यालय से बताया गया है कि ‘कुश्ती और कुश्ती के खिलाफ साजिश करने और महिला पहलवानो की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का पर्दाफाश’ में मीडिया के सभी साथी आमंत्रित हैं.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर, जायजा लेने रायपुर पहुंची छग प्रभारी कुमारी सैलजा…

बता दें कि पहलवानों ने सरकार से भारतीय कुश्ती महासंघ को तुरंत भंग करने की अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया. आज कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे साथ ही अपनी बात को रखेंगे. WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के दूसरे दिन गुरुवार को रात करीब 10 बजे मैराथन बैठक शुरू हुई. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट बैठक का हिस्सा थे.

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- सामने आया भाजपा का चरित्र, नैतिकता दिखाते हुए कराएं सरेंडर…

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. बुधवार और गुरुवार को देश के दिग्गज पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- Alert: Air India ने दिल्ली-भोपाल फ्लाइट किया कैंसिल, मुंबई-भोपाल flight के समय में हुआ परिवर्तन