रायपुर.  मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल के जलकी रिसॉर्ट मामले में आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई की मांग किरणमयी नायक ने की है. आज इस संबंध में  एक विस्तृत ज्ञापन आईजी मुकेश गुप्ता को दिया गया।

 

मंत्री बृजमोहन की पत्नी सरिता अग्रवाल और पुत्र अभिषेक अग्रवाल पर महासमुंद जिले के जलकी में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रिसॉर्ट बनाने का आरोप है.

इस मुद्दे  पूर्व महापौर किरणमयी नायक के द्वारा एक जनहित याचिका माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। उच्च न्यायालय के समक्ष आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा को भी पक्षकार बनाया गया था। जिनके द्वारा उच्च न्यायालय के समक्ष एक शपथ पत्र प्रस्तुत कर यह स्वीकारोक्ति की गई। चूंकि जांच जारी है, इस आधार पर भी उच्च न्यायालय में याचिका को निराकृत किया था।

अतः न्यायालय के आदेश के प्रतिलिपि के साथ ई.ओ.डब्ल्यू के अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र की प्रतिलिपि भी आज ज्ञापन के साथ सलंग्न किया गया और यह मांग भी किया गया कि एफआईआर की कॉपी प्रदान किया जाये और गवाही भी लिया जावे।किरणमयी नायक ने यह भी बताया कि इस मामले की एक विस्तृत दस्तावेज सहित शिकायत राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद के समक्ष भी प्रस्तुत किया गया है .