रायपुर. पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर नहीं होने के बयान पर तंज कसा है. बृजमोहन ने कहा है कि Rahul Gandhi अरबों-खरबों के मालिक है. सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं फिर भी अगर उनके पास मकान नहीं है. तो उनसे समृद्ध छत्तीसगढ़ की जनता, गांव का आदमी भी है, जो उनको घर दे देंगे. इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है.
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने प्रेस वार्ता ली. इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य सरकार पर पीएम आवास योजना को लेकर निशाना साधा और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी आड़े हाथों लिया.
Brijmohan ने Rahul Gandhi के बयान पर कसा तंज
बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर नहीं होने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, राहुल गांधी अरबों खरबों के मालिक हैं. सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, फिर भी अगर उनके पास मकान नहीं है. छत्तीसगढ़ की जनता, गांव का आदमी भी इतना समृद्ध है की उनको घर दे देंगे. उन्होंने आगे कहा, जनपद अध्यक्ष ने पत्र लिखा है उसमें भी हम पैसा डाल देंगे और उनको घर दे देंगे.
सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, विधानसभा में हम गला फाड़ रहे हैं, जनता की आवाज उठाते हैं. सरकार बहरी हो गई है. हमको और जोर से बोलना पड़ेगा सरकार को गरीबों की आवाज सुनाई नहीं देती है. आंख और कान को खोलने के लिए बोलना पड़ता है. जिनको हरा-हरा दिखता है उनको तो भगवान भी ठीक नहीं कर सकते.
सीएम भूपेश बघेल अपनी चिंता करें
सीएम के बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल अपनी चिंता करें. हमारी चिंता न करें. कांग्रेस के 34 विधायक जीतने वाले नहीं है, वह अपनी चिंता करें.
ये भी पढ़ें-
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक