![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नेहा केशरवानी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीजेपी आंदोलन मूड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में भाजयुमो ने बड़ी संख्या में सीएम हाउस घेराव करने की चेतावनी दी है. वहीं बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बीजेपी की अहम बैठक से पहले कहा कि अनुमति मिले या न मिले प्रदर्शन तो होगा, दम है कितने दमन में तेरे देखा है और देखेंगे.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के हल्ला बोल विजय रथ को बीजेपी ने रवाना कर दिया है. इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत और श्रीचंद सुंदरानी मौजदू रहे. विजय रथ पूरे शहर में घूमेगा. युवाओं को सीएम हाउस घेराव में जुड़ने की अपील करेगा. युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने हरी झंडी दिखाई.
बृजमोहन ने कहा कि युवा छात्र सड़कों पर आने वाला है. आज की स्थिति में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है. युवा मोर्चा के आंदोलन से सरकार डर गई है. घबरा गई है, नए निर्देश और नए-नए आदेश जारी कर रही है.
इसके साथ हीकर्मचारी अधिकारियों के आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन दिया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों को डरने घबराने की जरूरत नहीं है. कर्मचारियों को संवैधानिक मान्यता प्राप्त है. अब इस सरकार का समय ज्यादा नहीं बचा है.
बृजमोहन ने कहा कि हड़ताल पर पुलिस प्रशासन की सख्ती और एस्मा लगाए जाने पर कहा कि सरकार ने छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ भी विश्वासघात किया है. उनके लिए जन घोषणा पत्र में घोषणा की गई थी. उनके परिवारों को मारा, उनके परिवारों को जेल में भेजा. उनके परिवारों को घसीटा, छत्तीसगढ़ की पुलिस भी हमारे साथ में सरकार के साथ नहीं है.
कांग्रेस का आरोप है कि युवा मोर्चा के आंदोलन में किराए की भीड़ लाई जाएगी. इस आरोप पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि किराए के लोग कौन लाता है और कौन लोग तनखइया हैं, कौन लोग बिकाऊ है, किन को हर महीने पैसा मिलता है, ये हम को बताने की जरूरत नहीं है, किनके घर में पैसा इकट्ठा होते हैं. छत्तीसगढ़ का पान बेचने वाला चाय बेचने वाला भी जानता है, कि छत्तीसगढ़ में वसूली काम कौन करता है.
बता दें कि बीजेपी की अहम बैठक शुरू हो गई है. फिलहाल मंडल और जिला प्रभारी की बैठक हो रही है. भाजयुमो के सीएम हाउस घेराव को लेकर रणनीति बनेगी. बैठक में भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन, बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी मौजूद, भाजयुमो प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू भी मौजूद है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/381.jpg?w=1024)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक