रायपुर। विधानसभा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जलकी में रिसार्ट मामले पर प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया. प्रश्नकाल शुरु होते ही आदिवासी कांग्रेस नेता कवासी लकमा ने इस पर चर्चा कराने की मांग की.

जब अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग नहीं मानी तो नेता प्रतिपक्ष समेत प्रदेश अध्यक्ष और दूसरे कांग्रेस विधायक गर्भगृह में पहुंचकर हंगामेबाज़ी करने लगे. कांग्रेस के विधायक ‘पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से’ और ‘रमन सिंह इस्तीफा दो, बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा दो’ के नारे लगाने लगे.

जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. लगातार नारेबाज़ी और शोरशराबे के बीच सदन की कार्रवाई पूरे प्रश्नकाल बाधित रही.