शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट कर भाजपा से 4 सवाल किए थे, जिसमें सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि अन्नदाता कर रहा सवाल, क्या जवाब देंगे जुमलेबाज?. भाजपा किसानों के बोनस की विरोधी क्यों हैं ? देश के किसानों के बढ़ते कर्ज को माफ क्यों नहीं किया जाता ?. रमन सरकार ने किसानों को धान पर 300 रु प्रति क्विंटल बोनस प्रतिवर्ष दिए जाने तथा 2100 रु प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा पूरा क्यों नहीं किया गया ?.

इसके साथ ही सीएम बघेल ने लिखा कि कांग्रेस द्वारा जब किसानों की पूर्ण कर्ज माफी और धान 2500 रु. प्रति क्विंटल की दर से क्रय की घोषणा की गई, तब भाजपा नेताओं ने यह क्यों कहा था कि उक्त दोनों घोषणाएं पूर्ण करना संभव नहीं है. क्या भाजपा देगी जवाब ? इस पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है.

अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास विकास के लिए पैसे और कुछ काम नहीं है. सरकार कंगाल है. उसके पास एक ही काम बच गया है सवाल करने का. सरकार में बैठे लोगों का काम सवाल करने का नहीं, बल्कि जनता के सवालों का जवाब देने का होता है, इसलिए उनको सवाल करने का अधिकार नहीं है.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजभवन सचिवालय को भेजे गए नोटिस को हाईकोर्ट के वापस लेने पर कहा कि मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण नोटिस देने का काम किया गया था. यह अच्छा हुआ है हाई कोर्ट ने संवैधानिक संस्थाओं में आपसी विवाद उत्पन्न नहीं हो, इस दृष्टि से अपना नोटिस वापस लिया. यह हमारे सविधान की रक्षा करेगा.

मंत्री पद में रहते इच्छा अनुसार काम नहीं कर पाने वाले टीएस सिंहदेव के बयान पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हम तो पहले दिन से कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को पहले अपने मंत्रियों से भेंट-मुलाकात करनी चाहिए. अपनी मंत्रियों की बात सुन लो, पहले निराकरण कर दो, उसके बाद आप भेंट-मुलाकात में जाना. भेंट-मुलाकात भी प्रायोजित है.

सिंहदेव के चुनाव लड़ने की भावना दबाए जाने वाले बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सिंहदेव प्रदेश और देश के वरिष्ठ नेता हैं. वरिष्ठ नेता का सरकार में मंत्री रहते इस प्रकार का अपना दुख व्यक्त करना संसदीय कार्य में कुठाराघात है. इस पर कांग्रेस पार्टी को विचार करना चाहिए, भूपेश बघेल की सरकार को भी विचार करना चाहिए. मंत्री दुखी हैं तो आप समझ सकते हैं जनता कितनी दुखी होगी.

राज्य के अधिकारियों को लेकर बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान देते हुए कहा कि सूबे के मंत्री, मुख्यमंत्री और ऐसे अधिकारी भी राडार में है, जिनको जीवन में 35 साल और सर्विस करना है. कहीं ना कहीं वह गलत काम कर अपने भविष्य को खराब कर रहे हैं

हाथियों द्वारा लगातार उत्पाद मचाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि जो हमारा वन विभाग है वह भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. 5 हजार करोड़ रुपए कैंपा के मद में आए हैं, एलीफेंट कॉरिडोर क्यों नहीं बन रहा है. हाथी और मानव द्वंद में हमें हाथियों की भी रक्षा करना है, मानव की भी रक्षा करना है. जितना मद है वह आज अधिकारियों की पॉकेट मनी बन चुका है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक